क्यों बतौर कप्तान आईपीएल में फेल रहे हैं विराट कोहली? पार्थिव पटेल ने दिया जवाब
भले ही विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है, लेकिन फिर भी उनकी गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिनी जाती है. हालांकि, कोहली का प्रदर्शन बतौर कप्तान आईपीएल में काफी खराब रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया ने अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है, लेकिन फिर भी उनकी गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है. टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी की नई इबारत लिख चुके कोहली लिमिटेड ओवर में भी काफी सफल कप्तान रहे हैं. कोहली की ही कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके अलावा उनकी कप्तानी में सालों तक भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर भी रही है. हालांकि, बतौर कप्तान भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली आईपीएल में एक फ्लॉप कप्तान रहे हैं.
आईपीएल में कोहली के साथ खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने बताया कि आखिर क्यों बतौर कप्तान आरसीबी के लिए कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
पार्थिव ने की धोनी की तारीफ
पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर पार्थिव पटेल ने कहा, 'धोनी को अच्छी तरह से पता है कि किस खिलाड़ी में कितनी क्षमता है और कैसे उसका बेस्ट निकालना है. हम महेशा बात करते हैं कि अपना 100 प्रतिशत दो, लेकिन हर किसी का 10 प्रतिशत अलग-अलग होता है. धोनी को पता है कि किस खिलाड़ी का 100 प्रतिशत कितना है और उसे कैसे निकालना है. धोनी की खासियत है कि वह खिलाड़ियों को उनके स्टाइल में खेलने की अनुमति देते हैं.'
RCB के लिए कोहली डिफेंसिव कप्तानी करता है- पार्थिव पटेल
कोहली के बारे में बात करते हुए पार्थिव ने कहा, 'विराट कोहली एक अलग तरह के कप्तान हैं. वह टीम को हमेशा फ्रंट से लीड करते हैं. वह हमेशा आक्रामक रहते हैं. कोहली चाहते हैं कि टीम के सभी खिलाड़ी हर वक्त चार्ज रहे और अपने आप को पुश करते रहें.'
उन्होंने आगे कहा कि आपके पास टीम में कैसे खिलाड़ी हैं, इसका भी काफी फर्क पड़ता है. जब कोहली भारत के लिए कप्तानी करता है तो वह एक अलग ही कप्तान दिखता है, क्योंकि उसके पास टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज हैं. इसलिए वह भारत के लिए हमेशा विकेट लेने के बारे में सोचते हैं. लेकिन जब वह आरसीबी के लिए कप्तानी करते हैं तो वह अपने खिलाड़ियों से कैसे अच्छा प्रदर्शन करवाए इस बारे में सोचा करता है. भारत के लिए कप्तानी करते हुए कोहली ज्यादातर अग्रेसिव रहता है, लेकिन आरसीबी के लिए वह काफी डिफेंसिव हो जाता है.
आरसीबी को खिताब जिताने में नाकाम रहे हैं कोहली
गौरतलब है कि कोहली अभी तक आरसीबी को इस लीग का खिताब नहीं जिता सके हैं. वहीं एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल का टाइटल जिताया है. आईपीएल के पिछले सीज़न में आरसीबी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी.
यह भी पढ़ें-
पाक कप्तान अजहर अली बोले- पाकिस्तान टीम प्रबंधन को इंग्लैंड की परिस्थितियों का बेहतर अनुभव
आमिर ने मिस्बाह पर दिया बड़ा बयान, कहा- PCB ने उन्हें सभी जिम्मेदारी देकर किया था गलत