नई दिल्ली: भारत के नंबर 3 टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट की तारीफ की है और कहा है कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जरूर लेना चाहिए. जयदेव की टीम ने इस बार बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है जहां जयदेव का प्रदर्शन गेंद के साथ काफी दमदार रहा.


उनादकट ने इस पूरे सीजन में कुल 67 विकेट अपने नाम किया. ये टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में अभी तक के सबसे ज्यादा विकेट हैं जो किसी तेज गेंदबाज ने लिए हैं. उन्होंने 13.23 के एवरेज के साथ गेंदबाजी की जहां सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में मैच जीताऊ स्पेल डाला.


जयदेव ने गुजरात के खिलाफ कुल 7 विकेट लिए तो वहीं शुक्रवार को उन्होंने मजूमदार का विकेट लिया जो तेजी से रन बना रहे थे.


पुजारा ने कहा कि अगर नेशनल टीम के लिए उनादकट को नहीं लिया जाता है तो मुझे काफी हैरानी होगी क्योंकि उनादकट एक टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और फाइनल में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की जिसके बाद हमारी टीम चैंपियन बनी. बता दें कि पुजारा भी सौराष्ट्र की तरफ से खेले थे.


पुजारा ने आगे कहा कि अगर एक खिलाड़ी पूरे सीजन में कमाल करता है और एक सीजन में कुल 67 विकेट लेता है तो मुझे नहीं लगता कि इससे अच्छा कोई और खिलाड़ी रणजी में प्रदर्शन कर सकता है. नेशनल टीम में जाना है तो आपको रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. उनादकट ने जीत के बाद कहा कि, मेरे अंदर विकेट लेने की भूख अभी और है और ये भूख कभी खत्म नहीं होगी क्योंकि यहीं मुझे आगे बढ़ने का मौका देती है. उनादकट ने कहा कि हम ट्रॉफी जीत गए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती.