क्या अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया? बोर्ड ने दिया है यह जवाब
न्यूजीलैंड दौरे के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. भारतीय खिलाड़ी पिछले तीन महीने से ट्रेनिंग के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाए हैं.
कोरोना वायरस के कहर के बीच कुछ देशों में क्रिकेट की वापसी को लेकर कोशिशें तेज हैं. जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. हालांकि इसी बीच श्रीलंका के एक अखबार ने अगस्त में इंडियन टीम के श्रीलंका के दौरे पर जाने का दावा किया है. लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है कि इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं किया है.
श्रीलंका के अखबार का दावा है कि अगस्त में इंडियन टीम दौरे पर आएगी. अखबार की तरफ से कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीरीज को हरी झंडी दे दी है.
लेकिन जब एबीपी न्यूज ने बीसीसीआई से संपर्क किया तो यह दावा पूरी तरह से सच साबित नहीं हुआ. बीसीसीआई सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि अभी बोर्ड वेट एंड वॉच की पॉलिसी पर चल रहा है और सीरीज को लेकर विचार किया जा रहा है.
आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव भेजा था
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम मार्च के पहले हफ्ते के बाद से ही क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरी है. अनलॉक वन की शुरुआत होने के बावजूद अभी तक इंडियन क्रिकेटर टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग पर वापस नहीं लौट पाए हैं.
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को आईपीएल की मेजबानी करने का प्रस्ताव भी भेजा था. श्रीलंका का कहना था कि इंडिया के मुकाबले में कोरोना को लेकर उनके देश की स्थिति बेहतर है इसलिए वह आईपीएल की मेजबानी कर सकता है. लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया था कि वह आईपीएल की मेजबानी को लेकर किसी देश के संपर्क में नहीं है.
इंग्लैंड ने क्रिकेट की वापसी के लिए कोशिशें तेज की, भारतीय महिला टीम खेल सकती है यह सीरीज