भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई दिनों से मौदान से छुट्टी पर हैं. उन्होंने आखिरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद किसी भी मौच के दौरान मौदान पर नहीं देखा गया है. इस मैच में मिली हार के बाद और धोनी का मौदान से गैरहाजिर रहना कई अटकलों को जन्म देता है, कई तरह के कयास लागाए जाने लगे हैं कि कहीं उन्होंने सन्यास का मन तो नहीं बना लिया. हालांकि, धोनी की तरफ से इस तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया है. बांग्लादेश से भिड़ने वाली टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम मौजूद नहीं है. इस बात को लेकर लोगों के अंदर कई तरह की बाते घर करने लगती हैं. ऐसी भी चर्चाएं होने लगी हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी अपने संन्यास वाले मैच के दौरान ही फिल्ड पर तो नहीं उतरेंगे?
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिटायर्मेंट को लेकर डीएनए में छपी के रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अब उनका चुनाव किसी भी मैच के लिए नहीं किया जाएगा. वह मैदान पर तभी उतरेंगे, जिस दिन वह संन्यास लेने वाले होंगे.
बता दें धोनी को लेकर इस तरह की खबरें आए दिनों आती रही हैं. ऐसा भी बताया जा रहा है कि वह अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के दौरान मैदान पर उतर सकते हैं.
यहां पढ़ें
सौरव गांगुली आज करेंगे विराट कोहली से बात, कहा- मैं कप्तान की जिंदगी आसान बनाना चाहता हूं
अगर गूगल पर ‘MS Dhoni’ को सर्च करते हैं तो संभल जाइए, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट