कोलकाता: गुजरात के खिलाफ आतिशी शतक लगाकर पुणे को शानदार जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स को रोकने के लिए केकेआर ने रणनीति बना ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अगले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बल्लेबाज बेन स्टोक्स को जल्दी आउट करने की रणनीति के साथ उतरेंगे. कोलकाता और पुणे की टीमें बुधवार को आमने-सामने होंगी.

आईपीएल-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टोक्स ने सोमवार को गुजरात लायंस के खिलाफ 63 गेंदों में 103 रनों का पारी खेलते हुए पुणे को जीत दिलाई थी. उनकी यह पारी उस समय आई थी जब पुणे ने 10 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे.

वहीं, कोलकाता इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 48 रनों की हार के बाद उतर रही है.

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता के कोलिन डी ग्रांडहोमे ने कहा, "मेरा मानना है कि हमें अपनी रणनीति पर अच्छे से अमल करना होगा और उन क्षेत्रों में गेंद करनी होगी जहां वह (स्टोक्स) ज्यादा मजबूत नहीं हैं."

ग्रांडहोमे से जब पूछा गया कि क्या कोलकाता का निचला क्रम टीम के लिए चिंता का विषय है तो उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि निचले क्रम को जितना मौका मिलेगा वह उतना बेहतर होगा. बल्लेबाज अपना काम अच्छे से कर रहे हैं जो अच्छी बात है."

ग्रांडहोमे ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर आईपीएल का अनुभव उनके लिए शानदार रहा है.

उन्होंने कहा, "आईपीएल विश्व में सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. आईपीएल में खेलना बड़ी बात है. विश्व के बड़े खिलाड़ियों के सामने खेलना बड़ी बात है."

उन्होंने कहा, "आप सर्वश्रेष्ठ कोच, कप्तानों और युवा खिलाड़ियों के साथ रहकर काफी कुछ सीखते हैं."