Wimbledon 2021: बार्टी ने सेमीफाइनल में कर्बर को दी मात, पिलिसकोवा से होगी फाइनल में टक्कर
Wimbledon 2021: विंबलडन महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में बार्टी की टक्कर पिलिसकोवा से होगी. दोनों खिलाड़ी अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतने में कामयाब रहीं.
Wimbledon 2021: विंबलडन 2021 के महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा ने शानदार प्रदर्शन किया. पिलिसकोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की और सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब पिलिसकोवा की टक्कर विंबलडन के फाइनल में नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी से होगी.
पिलिसकोवा ने सेमीफाइनल में बेलारूस की दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 5-7, 6-4, 6-4 से हराया. इससे पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने 2018 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 6-3, 7-6 (3) से मात दी.
बार्टी को मिली जीत
कर्बर के पास बार्टी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद उनके पास दूसरे सेट में वापसी का मौका था. कर्बर 5-3 पर सेट के लिये सर्विस कर रही थी लेकिन उन्होंने 0-40 पर अपनी सर्विस गंवा दी. इसके बाद यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया. फ्रेंच ओपन 2019 की विजेता बार्टी ने टाईब्रेकर में 6-0 की बढ़त हासिल कर ली और फिर अपने चौथे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की. कर्बर का बैकहैंड तब नेट पर उलझ गया था.
बार्टी ने 2011 में जूनियर विंबलडन खिताब जीता था लेकिन चोटिल होने के कारण वह लगभग दो साल तक टेनिस से दूर रही थी. बार्टी ने कहा, ''मेरे करियर में कई उतार चढ़ाव आये लेकिन मैंने एक दिन या एक पल के लिए भी अपनी राह नहीं बदली.''
पिलिसकोवा की शानदार वापसी
दूसरे सेमीफाइनल में सबालेंका ने पहले सेट में आठ ब्रेक प्वाइंट का सामना किया लेकिन उन्होंने इन सभी का बचाव किया. इनमें से चार ब्रेक प्वाइंट उन्होंने 5-5 के स्कोर पर बचाये. इसके बाद उन्होंने पिलिसकोवा के डबल फाल्ट का फायदा उठाकर अपना पहला ब्रेक प्वाइंट पर सेट जीता.
पिलिसकोवा हालांकि दूसरे सेट में सबालेंका की सर्विस तोड़कर 3-2 से बढ़त बनाने में सफल रही. इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट के पहले गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिलिसकोवा ने इस मैच से पहले टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया था.
IND Vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी में होगा बदलाव, कुसाल परेरा का हटना तय