एक्सप्लोरर
Advertisement
Wimbledon 2021: भारतीय मूल के समीर बनर्जी बने विंबलडन जूनियर चैंपियन, लिएंडर पेस से बात करने का है सपना
Wimbledon 2021: समीर बनर्जी ने कल विंबलडन की जूनियर चैंपियनशिप में खिताबी जीत दर्ज कर इतिहास रचा. इस जीत के बाद समीर के पिता कुणाल बनर्जी ने न्यू जर्सी से एबीपी लाइव पर बात की.
Wimbledon Junior Champion 2021: भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने रविवार को इतिहास रचते हुए विंबलडन में जूनियर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. 17 वर्षीय समीर बनर्जी ने एक घंटे 22 मिनट तक चले फाइनल में हमवतन विक्टर लिलोव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 के अंतर से मात दी. समीर बनर्जी के पिता कुणाल बनर्जी ने न्यू जर्सी से एबीपी लाइव पर बात की. उन्होंने कहा कि, "मौका मिला तो समीर भारतीय टेनिस के लीजेंड लिएंडर पेस से बात करना चाहते है." बता दें कि, लिएंडर भी अपने करियर की शुरुआत में विंबलडन में एकल मुकाबलों की जूनियर चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं.
कुणाल बनर्जी ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि भारत में लोग समीर की इस जीत पर इतने खुश है." साथ ही उन्होंने कहा, "बचपन में समीर को टेनिस के साथ साथ फुटबॉल और बेसबॉल खेलने का शौक था. टेनिस क्लब में मेरे कुछ दोस्तों ने समीर को खेलते हुए देखा तो उन्होंने उसे किसी अच्छी टेनिस अकादमी में दाखिल करने की सलाह दी. वही से उसके टेनिस करियर का ये सफर शुरू हुआ."
महज पांच साल की उम्र में की शुरुआत
कुणाल बनर्जी ने बताया कि, समीर ने महज 5 साल की उम्र में न्यू जर्सी के सेन्टर कोर्ट टेनिस अकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की. इस के बाद सब जूनियर स्पर्धा में एक के बाद एक कई टूर्नामेंट जीतने के बाद 2017 में समीर बनर्जी ने अमेरिका में अंडर 14 विंटर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा अपने खेल में निखार लाने के लिए उन्होंने फ्लोरिडा और फ्रेंकफ़र्ट लगातार ट्रेनिंग भी की है.
समीर दो साल पहले दिल्ली में एक आईटीएफ टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं. कोलकाता में समीर के कई रिश्तेदार रहते है. यहां स्थित मशहूर साउथ क्लब में 6 साल पहले समीर ने कुछ दिनों के लिए अभ्यास भी किया था.
एबीपी लाइव पर कुणाल बनर्जी ने कहा, "लगभग 35 साल पहले मैं यूएस आ गया था. बचपन में मैं असम के डिब्रूगढ़ में रहता था, जहां मेरे पिता ऑइल इंडिया लिमिटेड में काम करते थे. इसके बाद मैंने आईआईटी मुम्बई में पढ़ाई की और अमेरिका आ गया."
जूनियर रैंकिंग में टॉप-10 में हो सकते हैं शामिल
विंबलडन शुरू होने से पहले समीर बनर्जी आईटीएफ की जूनियर खिलाड़ियों की रैंकिंग में 19 वे नंबर पर थे लेकिन इस जीत के बाद वो दुनिया के टॉप-10 जूनियर खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं. साथ ही समीर की नजर अब सीनियर स्पर्धा के क्वालिफाइंग टूर्नामेंटस पर है. इसमें उनके लिए सबसे अहम अमेरिका में नेशनल हार्डकोर्ट टूर्नामेंट का खिताब जीतना है. इस टूर्नामेंट को जीतने पर यूएस ओपन में खेलने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाती है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion