Wimbledon 2022 Prize Money: यूं तो विंबलडन (Wimbledon) का इतिहास 145 साल पुराना है. लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और विजेताओं को प्राइज मनी (Prize Money) दिए जाने का रिकॉर्ड महज 54 साल पुराना है. विंबलडन की आधिकारिक वेबसाइड पर 1968 से टेनिस के इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट में प्राइज मनी दिए जाने का डेटा है. उस साल इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 25 लाख रुपये थी जो आज की प्राइज मनी से 1500 गुना कम थी. इस बार विंबलडन की अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के लिए कुल 385 करोड़ रुपये प्राइज मनी रखी गई है.
पुरुष और महिला सिंगल्स के विजेताओं को मिलेंगे 19-19 करोड़
विंबलडन 2022 में पुरुष और महिला सिंगल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को 19-19 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी जाएगी. 54 साल पहले देखें तो पुरुषों को इस टूर्नामेंट में 1.90 लाख प्राइज मनी मिलती थी जबकि महिलाओं के लिए यह 71 हजार थी. यानी इन 54 सालों में पुरुषों की प्राइज मनी में 1000 गुना और महिलाओं की प्राइज मनी में करीब 2700 गुना इजाफा हुआ है.
डबल्स इवेंट के विनर्स के हिस्से 5-5 करोड़
इस बार विंबलडन में महिला और पुरुष डबल्स इवेंट के चैंपियन खिलाड़ियों के हिस्से 5-5 करोड़ आएंगे. 54 साल पहले पुरुषों की जोड़ी को यहां 76 हजार और महिलाओं की जोड़ी को 48 हजार रुपये ईनामी राशि दी जाती थी. यानी अब इतने सालों में पुरुष डबल्स प्राइज मनी में 650 गुना बढ़ोतरी हुई है. जबकि महिला डबल्स प्राइज मनी में 1000 गुना इजाफा हुआ है.
मिक्स्ड डबल्स की विजेता जोड़ी को 1.20 करोड़
महिला-पुरुष युगल इवेंट की विजेता जोड़ी को इस बार विंबलडन में 1.20 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी जाएगी. 54 साल पहले यह मात्र 43 हजार थी. यानी इतने सालों में इसमें 280 गुना इजाफा हुआ है.
हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मिलती है प्राइज मनी
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को प्राइज मनी दी जाती है. यानी महिला या पुरुष सिंगल्स इवेंट, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के फर्स्ट राउंड से लेकर विनर्स तक सभी को ईनामी राशि मिलती है. फर्स्ट राउंड वाले खिलाड़ियों को सबसे कम तो विनर्स को सबसे ज्यादा प्राइज मनी अवॉर्ड की जाती है. बता दें इन मुख्य इवेंट के अलावा विंबलडन में व्हीलचेयर सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले भी खेले जाते हैं. इन इवेंट में हिस्सा लेन वाले खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें..