Rohan Bopanna Matthew Ebden Wimbledon 2023 Men's Doubles: भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने मंगलवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में नीदरलैंड के डेविड पेल और अमेरिका के रेसी स्टेडलर की जोड़ी को हराया. 


बोपन्ना और एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेल और स्टेडलर की गैरवरीय जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 से हराया. क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एब्डेन की भिड़ंत टेलोन ग्रीक्सपूअर और बार्ट स्टीवन्स की नीदरलैंड की जोड़ी से होगी. इस जोड़ी ने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेट में 7-5, 6-4 से हराया.


गौरतलब है कि इससे पहले बोपन्ना और एब्डेन ने सोमवार को जैकब फर्नले और जोहानस की ब्रिटिश जोड़ी को हराया था. बोपन्ना और एब्डेन महज एक घंटे में 7-5, 6-3 से जीत के साथ 16वें राउंड में पहुंच गए थे. बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने पिछले मुकाबले में धीमी शुरुआत की और 1-3 से पिछड़ गए. हालांकि, इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने समय पर अपनी लय पकड़ ली और स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया था. ब्रिटिश जोड़ी ने भी थोड़ी टक्कर दी, लेकिन बोपन्ना और एब्डेन ने मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज की.


बता दें कि भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का अब तक का करियर शानदार रहा है. वे मास्टर्स 1000 फाइनल्स में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. बोपन्ना ने पेरिस चैंपियनशिप 2011 में अपने जोड़ीदार ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ टाइटल जीता था. इसके बाद 2012 में महेश भूपति के साथ टाइटल जीता. उन्होंने 2015 में मैड्रिड चैंपियनशिप में जीत दर्ज की. बोपन्ना ने 2013 में इंडियन वेल्स में भी जीत हासिल की थी. इसमें भी उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ही थे.


यह भी पढ़ें : IND vs WI: टीम इंडिया में बदल जाएगी शुभमन की बैटिंग पॉजीशन, पढ़ें डोमिनिका टेस्ट में किस नंबर पर खेलेंगे गिल