Wimbledon 2023 Prize Money: विंबलडन 2023 का आगाज हो चुका है. दुनियाभर के टेनिस फैंस की नजर विंबलडन के मुकाबलों पर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विंबलडन 2023 में ईनामी राशि कितनी है? इस टूर्नामेंट के रनर अप को कितने पैसे मिलेंगे? दरअसल, इस साल यानि 2023 में पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 11 फीसदी ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी. दोनों सिंगल्स चैंपियन को तकरीबन 24.49 करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि इसके अलावा फाइनल में हारने वाले यानि रनर अप पर भी पैसों की बारिश होगी.


कितनी है विंबलडन 2023 ईनामी राशि?


विंबलडन 2023 में रनर अप को 12.25 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी. इसके अलावा इस साल टूर्नामेंट में तकरीबन 465 करोड़ रुपए खिलाड़ियों के बीच बटेंगे. पिछले साल मेंस और वीमेंस चैंपियन को तकरीबन 20.85 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली थी. वहीं, इस बार पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 11 फीसदी ज्यादा प्राइज मनी में इजाफा किया गया है. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सल 1967 तक विंबलडन में पैसे नहीं मिलते थे.


नोवाक जोकोविच पर रहेंगी नजर...


बताते चलें कि विंबलडन 2022 का खिताब नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने नाम किया था. इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में निक किर्गिओस (Nick Kyrgios) को हराया था. साथ ही उन्होंने करियर का सातवां विंबलडन टाइटल जीता, इसके अलावा वह कुल ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले 4 बार से नोवॉक जॉकोविच लगातार चैंपियन बन रहे हैं. हालांकि, इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपने टाइटल को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बार नोवाक जोकोविच के लिए अपने टाइटल को डिफेंड करना आसान नहीं होगा. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं कि नोवाक जोकोविच शानदार फॉर्म से गुज रहे हैं. नोवाक जोकोविच के फैंस को उम्मीद होगी कि उनके चहेते खिलाड़ी एक बार टाइटल जीतने में जरूर कामयाब होंगे.


ये भी पढ़ें-


Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल