Wimbledon 2024 Sachin Tendulkar Congratulates Carlos Alcaraz: विंबलडन 2024 का फाइनल 14 जुलाई को खेला गया, जिसमें मुकाबला सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्कराज के बीच हुआ. यह फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा. लंदन के सेंटर कोर्ट में कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर विंबलडन 2024 का खिताब जीता. कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) से हराकर लगातार दूसरी बार यह विंबलडन खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी कार्लोस अल्कराज को बधाई दी है.
सचिन ने अल्कराज को बताया "टेनिस का नया राजा"
सचिन तेंदुलकर ने कार्लोस अल्कराज की जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उनकी तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर ने लिखा है- "अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा, वो है अल्कराज. विंबलडन फाइनल में सीधे सेटों में एक विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीतना कोई मजाक नहीं है. उस तरह की गति, ताकत, प्लेसमेंट और ऊर्जा के साथ, ऐसा लगता है कि आने वाले वर्षों में कार्लोस अल्कराज को फायदा होगा. नोवाक जोकोविच को उनकी गरिमा और जीत और हार में उनके व्यवहार के लिए सलाम. मेरे लिए यह एक सच्चे खिलाड़ी का प्रतीक है."
नोवाक जोकोविच बनाम कार्लोस अल्काराज मैच हाइलाइट्स
सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन कार्लोस अल्काराज उस दिन एक दुर्गम चुनौती साबित हुए, जिसके कारण वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रहे.
14 मिनट तक चले पहले गेम में कार्लोस अल्काराज ने अपने पांचवें मौके पर नोवाक जोकोविच की सर्विस तोड़ी और आगे निकल गए. इसके बाद 21 वर्षीय अल्काराज ने अपनी अच्छी सर्विस से पहला सेट जीत लिया.
तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. स्कोर 4-4 हो गया. इसके बाद अल्कराज ने शानदार बैकहैंड शॉट मारा और सर्विस तोड़कर 5-4 से आगे हो गए. हालांकि, वे तीन मौकों पर मैच जीत सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए और अपनी सर्विस गंवा बैठे.
इसके बाद टाईब्रेक हुआ जिसमें अल्कराज ने खुद पर नियंत्रण बनाए रखा और जोकोविच की गलती का फायदा उठाकर मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
Watch: अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक पांड्या ने मचाई धूम! मांगे दो 'टकीला', वीडियो वायरल