(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: विंबलडन का आयोजन नहीं होगा, दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द हुआ ग्रैंड स्लैम
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से बने हालात को देखते हुए यह पहले ही तय हो गया था कि इस साल विंबडलन का आयोजन नहीं होगा.
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले खेल आयोजन का रद्द होना जारी है. साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन का आयोजन रद्द कर दिया गया है. 134वें विंबलडन का आयोजन 29 जून से बीच होना था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब विंबडलन खेलों का आयोजन नहीं होगा.
यह पहले ही तय हो गया था कि इस साल विंबडलन खेलों का आयोजन रद्द कर दिया जाएगाय अब यह तय किया गया है कि 134वें विंबडलन खेलों का आयोजन अगले साल 28 जून से 11 जुलाई के बीच होगा.
यह टूर्नामेंट 2 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना था. बुधवार को विंबडलन के बोर्ड की मीटिंग हुई और उसमें इस साल ग्रैंड स्लैम के आयोजन नहीं करने का फैसला किया गया. बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक वर्तमान में जो हालात हैं उनमें आयोजन संभव ही नहीं था.
इससे पहले फ्रेंच ओपन के आयोजन को सितंबर तक टाल दिया गया है. फ्रेंच ओपन का आयोजन हर साल मई में होता है.
दूसरे खेलों पर भी पड़ा है असर
कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक खेलों का आयोजन पहले ही एक साल के लिए टाला जा चुका है. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अब साल 2021 में जुलाई-अगस्त में होगा. वहीं इस साल के अंत में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर भी कोरोना वायरस की वजह से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का रद्द होना भी लगभग तय हो चुका है.
Coronavirus: विंबलडन खेलों का आयोजन रद्द होना तय, इस दिन होगा एलान