आज एक या दो नहीं, पूरे तीन फाइनल... एक्शन से भरपूर सुपर संडे; नोट कर लीजिए सारी टाइमिंग
Super Sunday: अगर आप एक सपोर्ट्स फैन हैं तो आज का संडे आपके लिए सुपर संडे होगा क्योंकि आपको एक या दो नहीं बल्कि अलग-अलग खेलों के तीन फाइनल देखने को मिलेंगे.
Sunday Tree Finals: संडे का दिन अगर आप घर पर बैठकर गुज़ारना चाहते हैं, तो आपके लिए आज संडे नहीं बल्कि सुपर संडे है. आज यानी 14 जुलाई, रविवार की शाम से सोमवार की सुबह तक आप अलग-अलग खेलों के तीन फाइनल देख सकते हैं. इन खेलों में टेनिस और फुटबॉल शामिल है. आज रविवार की शाम को सबसे पहला फाइनल विंबलडन 2024 का खेला जाएगा. इसके बाद रात में साढ़े 12 बजे (सोमवार) यूरो कप फुटबॉल का फाइनल होगा और फिर सुबह साढे़ पांच बजे (सोमवार) कोपा अमेरिका का खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि किस फाइनल में किस टीम की भिड़ंत होंगी और इन्हें आप कहां लाइव देख पाएंगे.
विंबलडन 2024 मेंस सिंगल्स फाइनल
विंबलडन 2024 के मेंस सिंगल्स का फाइनल आज भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे से खेला जाएगा, जिसमें नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज एक दूसरे के सामने होंगे. दोनों के बीच अब तक कुल पांच भिड़ंत हो चुकी हैं, जिसमें जोकोविच ने तीन जीत हासिल की है. ऐसे में आज अल्काराज के पास हिसाब बराबर करने का मौका होगा. हालांकि दूसरी तरफ जोकोविच के पास 2023 का बदलना लेने का मौका भी होगा. 2023 के विंबलडन में अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीता था.
कहां देखें लाइव?
विंबलडन के इस फाइनल को शाम साढ़े बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं इस खिताबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉस्टार पर होगी.
यूरो कप फाइनल
फुटबॉल के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट यूरो कप 2024 का फाइनल इंग्लैंड और स्पेन के बीच खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड लंबे वक़्त से चले आ रहे सूखे को खत्म करना चाहेगी. इंग्लैंड ने 1996 के वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल का कोई मेजर टूर्नामेंट नहीं जीता है. दूसरी तरफ स्पेन ने अपना आखिरी मेजर टूर्नामेंट 2012 के यूरो कप के ज़रिए जीता था.
कहां देखें लाइव?
यूरो कप के फाइनल को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी. मुकाबले की शुरुआत 15 जुलाई, सोमवार को 12:30 am से होगी.
कोपा अमेरिका फाइनल
कोपा अमेरिका का फाइनल मैच कोलंबिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. अगर आज अर्जेंटीना खिताबी मुकाबला जीत जाती है तो वह 16वें खिताब के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन जाएगी. दूसरी तरफ कोलंबिया ने 2001 में आखिरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था.
कहां देखें लाइव?
कोपा अमेरिका का भारत में कोई आधिकारिक ब्रॉडकास्टर नहीं है. टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले की शुरुआत सोमवार को 5:30 am बजे होगी.
ये भी पढे़ं...