Coronavirus: विंबलडन खेलों का आयोजन रद्द होना तय, इस दिन होगा एलान
Coronavirus: विंबलडन से पहले फ्रेंच ओपन को टाला जा चुका है. फ्रेंच ओपन का आयोजन सितंबर में होगा.

Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले खेल आयोजन का रद्द होना जारी है. फ्रेंच ओपन के बाद अब साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन भी रद्द होगा. जर्मन टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष डर्क होरडोर्फ ने कहा है कि आयोजक बुधवार को इसका औपचारिक ऐलान करेंगे.
यह टूर्नामेंट 2 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना था. होरडोर्फ ने से कहा, "विंबलडन ने कहा है कि बुधवार को उनके बोर्ड की मीटिंग होगी और इसके बाद वह अंतिम फैसला लेंगे. मैं भी एटीपी और डब्ल्यूटीए में हूं. जरूरी फैसले लिए जा चुके हैं और विंबलडन के रद्द होने की घोषणा अगले बुधवार को हो जाएगी. इसमें कोई शक नहीं है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है."
उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में जो यातायात प्रतिबंध हैं उन्हें देखकर टूर्नामेंट कराना संभव नहीं है." इससे पहले फ्रेंच ओपन के आयोजन को सितंबर तक टाल दिया गया है. फ्रेंच ओपन का आयोजन हर साल मई में होता है.
दूसरे खेलों पर भी पड़ा है असर
कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक खेलों का आयोजन पहले ही एक साल के लिए टाला जा चुका है. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अब साल 2021 में जुलाई-अगस्त में होगा. वहीं इस साल के अंत में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर भी कोरोना वायरस की वजह से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का रद्द होना भी लगभग तय हो चुका है.
टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए नई तारीखों का एलान हुआ, 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होंगे खेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

