wimbledon open 2022: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (sania mirza) का विंबलडन (Wimbledon 2022) में शानदार सफर जारी है. उन्होंने अपने क्रोएशिया के जोड़ीदार मेट पाविच (Mate Pavic) के साथ मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दोनों ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की (gabriela dabrowski) और जॉन पीयर्स को मात दी. सानिया और मेट की जोड़ी टूर्नामेंट में छठी सीड है.


सेमीफाइनल में इनसे भिड़ंत
सानिया (sania mirza) और पाविच (mate pavic) की छठी वरीय जोड़ी ने सोमवार रात क्वार्टर फाइनल में कनाडा और आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे और 41 मिनट में 6-4 3-6 7-5 से हराया. भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफाइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी.






सानिया का आखिरी सीजन
ऑल इंग्लैंड क्लब पर मिश्रित युगल में यह सानिया (sania mirza) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं. मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम में सानिया सिर्फ विंबलडन (Wimbledon) खिताब ही नहीं जीत पाई हैं. छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया पहले ही सत्र के अंत में संन्यास की घोषणा कर चुकी हैं. सानिया ने पहले ही यह ऐलान कर दिया है कि ये 2022 उनके करियर का आखिरी सीजन है.


ये भी पढ़ें...


IND Vs ENG: बुमराह को बाकी गेंदबाजों का साथ मिलने से होगी इंडिया की मैच में वापसी, जहीर खान ने किया दावा


IND Vs ENG: टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं ऋषभ पंत के दो फैसले, जानिए कहां हुई है बड़ी चूक