Wimbledon Winner 2023 Carlos Alcaraz Prize Money: विंबलडन 2023 का मेंस सिंगल फाइनल ऐतिहासिक कहा जा सकता है, जिसमें 20 साल के स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने दिग्गज नोवाक जोकोविच को मात देते हुए पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. साल 2021 में उपविजेता रहने वाले अल्काराज ने इस बार ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. अल्काराज ने फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी. इस जीत के साथ उन्हें काफी बड़ी प्राइज मनी भी विजेता के तौर पर मिली है.


खिताबी मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में जबरदस्त कड़ी टक्कर देखने को मिली. नोवाक जोकोविच ने पहले सेट को 6-1 से अपने नाम करते हुए शानदार शुरुआत. इसके बाद अल्काराज ने वापसी करने के साथ दूसरा और तीसरा सेट 7-6, 6-1 से अपने नाम किया. चौथे सेट को जोकोविच ने 6-3 से जीता लेकिन 5वें सेट में अल्काराज ने 6-4 से जीत हासिल करते हुए पहली बार विंबलडन के खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की.


कार्लोस अल्काराज को विंबलडन 2023 में मेंस सिंगल का खिताब जीतने पर प्राइज मनी के तौर पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा धनराशि मिली है. वहीं उपविजेता रहने वाले नोवाक जोकोविच को 12.25 करोड़ रुपए प्राइज मनी दी गई है. पिछले साल के मुकाबले इस बार प्राइज मनी में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.


अल्काराज ने सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव को दी थी मात


अल्काराज का विंबलडन 2023 में फाइनल तक सफर देखा जाए तो उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में सीधे सेटों में जीत हासिल की थी. इसके बाद तीसरे दौर में उन्होंने निकोलस जैरी को 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 को मात दी थी. प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत इटली के माटेओ बेरेटिनी से हुई थी. जिनको उन्होंने 3-6, 6-3, 6-3, 6-3 से हराया था. क्वार्टर-फाइनल में उन्होंने होल्गर रून को 7-6, 6-4, 6-4 से मात दी थी. सेमीफाइनल में अल्काराज की भिड़ंत डेनियल मेदवेदेव से हुई और इसमें उन्होंने 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था.


 


यह भी पढ़ें...


Suryakumar Yadav: 'मैं अपने गेम को 360 डिग्री बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव का वीडियो देखता रहता हूं'