Winter Olympics: कैंसर की वजह से 6 महीने में 12 बार हुई कीमोथेरेपी, युवराज की तरह मैदान पर वापसी कर खिलाड़ी ने जीता गोल्ड
Max Parrot Winter Olympic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की तरह एक और खिलाड़ी ने कैंसर से जंग जीतकर मैदान पर वापसी की है.
![Winter Olympics: कैंसर की वजह से 6 महीने में 12 बार हुई कीमोथेरेपी, युवराज की तरह मैदान पर वापसी कर खिलाड़ी ने जीता गोल्ड winter olympic Max Parrot canadian won gold medal Olympic snowboard slopestyle Winter Olympics: कैंसर की वजह से 6 महीने में 12 बार हुई कीमोथेरेपी, युवराज की तरह मैदान पर वापसी कर खिलाड़ी ने जीता गोल्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/f3625e0391866020d3357b591e884176_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Winter Olympic Canadian Max Parrot won gold medal: किसी भी खिलाड़ी के लिए कैंसर से लड़कर मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता. इसके बहुत ज्यादा साहस की जरूरत होती है. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह कैंसर से पीड़ित थे. लेकिन वे ठीक होकर मैदान पर लौटे थे. युवराज की तरह ही कनाडा के एक खिलाड़ी ने कैंसर से लड़कर जंग जीती और फिर वापसी के बाद गोल्ड मेडल जीता है.
कनाडा के स्नोबोर्डिंग खिलाड़ी मैक्स पैरेट ने कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और इसे जीती. उन्होंने सोमवार को शीतकालीन ओलंपिक की स्नोबोर्डिंग स्पर्धा के पुरुष स्लोपस्टाइल वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर वापसी का जश्न मनाया.
पैरेट की जीत का आकर्षण उनकी दूसरी जंप थी. वह जब दूसरे किकर (रैंप) पर पहुंचे तो सीधे जाने की जगह वह कोण लेते हुए वहां पहुंचे और ऐसा करने वाले एकमात्र प्रतिभागी थे. वह इसके बाद पीछे की ओर झुके और उन्होंने 1440 डिग्री का स्पिन लेते हुए लैंडिंग की.
पैरेट ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे पूरे करियर की सबसे बड़ी जीत है.’’ प्योंगचैंग ओलंपिक 2018 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पैरेट को हॉजकिन लिमफोमा से पीड़ित होने का पता चला था जो कैंसर का प्रकार है. इसके बाद छह महीने में उन्हें 12 बार कीमोथेरेपी करानी पड़ी.
पैरेट ने कहा, ‘‘मुझे इससे लड़ने के लिए सब कुछ छोड़ना पड़ा. मैं नरक जैसी स्थिति से गुजरा. यह पहली बार था जब मैंने अपना स्नोबोर्ड अलमारी को बंद करके रख दिया. मुझे ऐसा लग रहा था जैसे शेर को पिंजरे में बंद कर दिया गया है. ’’ चीन के यू यिमिंग ने इस स्पर्धा का रजत जबकि कनाडा के मार्क मैकमोरिस ने कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें : Watch Video: 2nd ODI के लिए तैयार हुई 'रोहित ब्रिगेड', ट्रेनिंग में राहुल ने सीखा 'स्पेशल शॉट'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)