प्योंगचांग: आज से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. इसमें 15 खेलों की 102 प्रतियोगिताएं होंगी और इन खेलों में भारत सहित 90 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन और क्रॉस कंट्री स्की खिलाड़ी जगदीश सिंह इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.


देश के मशहूर विंटर ओलंपियन केशवन ने 1998 में जापान में नागानो में डेब्यू किया था, तब से यह उनके छठा ओलंपिक खेल होगा. 36 साल के इस खिलाड़ी ने 2002, 2006, 2010 और 2014 शीतकालीन ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. वहीं जगदीश सिंह पहली बार दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले शीतकालीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. साल 1998 और 2002 शीतकालीन ओलंपिक में केशवन भारत के भाग लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे.


इटली के तूरीन में 2006 में हुए खेलों में नेहा आहूजा, हीरा लाल (अलपाइन स्कींग) और बहादुर गुप्ता (क्रास-कंट्री स्कींग) ने भी शिरकत की थी. वैंकुवर में 2010 में हुए शीतकालीन खेलें में भारत के तीन सदस्य थे, जिनमें केशवन के साथ जामयांग नामगियाल (अलपाइन स्कींग) और ताशी लुंडुप (क्रास कंट्री स्कींग) भी शामिल थे.


साल 2014 के सोच्ची विंटर ओलंपिक में भी तीन प्रतिनिधि थे जिनमें केशवन के साथ हिमांशु ठाकुर (अलपाइन स्कींग), नदीम इकबाल (क्रांस कंट्री स्कींग) मौजूद थे. हालांकि उस समय भारतीय ओलंपिक फेडरेशन पर सस्पेंशन लगा हुआ था जिससे इस तिकड़ी ने उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के ध्वज तले इंडिपेंडेंट एथलीट के तौर पर हिस्सा लिया था. सोच्ची खेलों के दौरान ही आईओसी ने आईओए पर से सस्पेंशन हटा दिया था और खेल गांव में तिरंगा फहराया गया था.


लोकप्रिय टीवी ऐप जियो टीवी ने घोषणा की है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कंपनी ने विंटर ओलंपिक से जुड़ भारत में प्रसारण डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं.