चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को मिला पर्पल कैप, 17 मैचों में 26 विकेट लेकर रहे टॉप पर
आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को पर्पल कैप का खिताब मिला है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट सर्वाधिक 26 विकेट झटके हैं.
wनई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और इसी कारण उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया. आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है.
ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 26 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर चार विकेट रहा. ताहिर ने इस सीजन 431 रन खर्च किए.
दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा रहे जिन्होंने 12 मैचों में 368 रन देकर कुल 25 विकेट अपने नाम किए. रबाडा को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा और इसी कारण तीन मैच नहीं खेल पाए. यहां ताहिर को हमवतन रबाडा को पीछे करने का मौका मिला. ताहिर ने फाइनल में भी दो विकेट लिए. रबाडा का इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट रहा.
तीसरे स्थान पर चेन्नई के ही दीपक चाहर रहे. फाइनल में तीन विकेट लेने वाले चाहर ने इस सीजन 17 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए. राजस्थान के श्रेयस गोपाल और सनराइजर्स हैदराबाद के खलील अहमद क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. गोपाल के हिस्से 14 मैचों में 20 विकेट आए हैं तो वहीं खलील ने नौ मैचों में 19 विकेट लिए हैं.
मुंबई जीती आईपीएल के 12वें सीजन का खिताब
बेहद घातक गेंदबाज़ी के सहारे मुंबई इंडियन ने आईपीएल के 12वें सीजन के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में चेन्नई निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 148 रन ही बना सकी. इसी के साथ मुंबई 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई.