पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: खेल जगत से ये मशहूर चेहरे आज होंगे शामिल, ये है पूरी लिस्ट
![पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: खेल जगत से ये मशहूर चेहरे आज होंगे शामिल, ये है पूरी लिस्ट पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: खेल जगत से ये मशहूर चेहरे आज होंगे शामिल, ये है पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/30085400/GettyImages-1152473633.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अनिल कुंबले- कुंबले भारत के पूर्व क्रिकेटर, कप्तान और कोच रह चुके हैं. उन्होंने 18 साल भारत के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान उनके नाम टेस्ट में कुल 619 विकेट हैं. कुंबले भी आज यहां शामिल होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: खेल जगत से ये मशहूर चेहरे आज होंगे शामिल, ये है पूरी लिस्ट पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: खेल जगत से ये मशहूर चेहरे आज होंगे शामिल, ये है पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/30085352/GettyImages-1151419630.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हरभजन सिंह- हरभजन सिंह को भज्जी के नाम से भी जाना जाता है. भज्जी दूसरे ऐसे ऑफ स्पिनर हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. भज्जी भी आज पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे.
![पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: खेल जगत से ये मशहूर चेहरे आज होंगे शामिल, ये है पूरी लिस्ट पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: खेल जगत से ये मशहूर चेहरे आज होंगे शामिल, ये है पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/30085344/GettyImages-1150911438.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सायना नेहवाल- सायना एक बैडमिंटन खिलाड़ी है जो दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग भी हासिल कर चुकी है. अभी तक कुल 24 खिताब सायना के नाम हैं. सायना ओलंपिक में भारत का तीन बार नेतृत्व कर चुकी हैं.
आज के शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे देशों के कई हेड, राज्य के मुख्य मंत्री, मशहूर चेहरों के अलावा खेल जगत से भी कई नामी चेहरों को शामिल किया गया है. तो चलिए नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर
राहुल द्रविड़- भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान आज पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. राहुल द्रविड़ फिलहाल अंडर 19 टीम के हेड कोच हैं.
जवागल श्रीनाथ- श्रीनाथ भी भारत के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और फिलहाल आईसीसी के मैच रेफरी हैं. श्रीनाथ का नाम भारत के उन बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में आता है जो 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
पुलेला गोपीचंद- गोपीचंद भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और फिलहाल भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ नेशनल कोच हैं. साल 2001 में गोपीचंद ने इंग्लैंड में हुए सभी ओपन चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था. और वो ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे.
पीटी उषा- उषा एक रिटायर्ड इंडियन ट्रैक और फिल्ड एथलीट रह चुकी है. साल 1979 से वो भारतीय एथलेटिक्स के साथ जुड़ी हई है. उन्हें इंडियन ट्रैक और फील्ड की रानी भी कहा जाता है.
दीपा कर्माकर- दीपा एक इंडियन आर्टिस्टिक जिमनास्ट हैं. साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में जब उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला तब दुनिया ने उन्हें पहचाना. मेडल जीतने वाली वो पहली महिला जिमनास्ट थी.
लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाले पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वो दूसरी बार आज शाम 7 बजे शपथ लेंगे. इस दौरान मोदी को शपथ भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिलवाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य विशिष्ट अतिथियों को न्यौता दिया गया है. साल 2014 में जहां पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 5000 लोगों को शामिल किया गया था तो वहीं इस बार ये आंकड़ा 8000 मेहमानों का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -