नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस से क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस माहमारी के कारण मार्च से लेकर अब तक कई द्विपक्षीय सीरीज़ और टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े हैं. 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को भी कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे आईपीएल के आयोजन को लेकर स्थिति साफ होती जा रही है. 2020 टी-20 विश्व कप और एशिया कप के स्थगित होने से इस साल आईपीएल के आयोजन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. आइये जानें कैसे.


इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज़ ने सेट किया उदाहरण


लगभग चार महीने तक बंद पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. 08 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ ने दुनियाभर को बता दिया कि कोरोना महामारी के बीच भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जा सकता है. इसके बाद कई देशों ने कोरोना काल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की हामी भर दी. जब से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से ही आईपीएल 2020 के आयोजन की उम्मीद बढ़ने लगी है.


एशिया कप के रद्द होने से जागी थी उम्मीद


बता दें कि 24 सितंबर से 06 अक्टूबर के बीच 2020 एशिया कप का आयोजन होना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब इसे टाल दिया गया है. अगर कोरोना के बीच एशिया कप का आयोजन होता तो टी20 विश्व कप के रद्द होने के बाद भी आईपीएल 2020 का आयोजन संभव नहीं था. लेकिन कोरोना के कारण एशिया कप के स्थगित होने के बाद से ही आईपीएल 2020 के आयोजन की संभावना बढ़ गई थी.


2020 टी20 विश्व कप का रद्द होना सबसे फायदेमंद


जब से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तब से ही बीसीसीआई समेत तमाम क्रिकेट प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी20 विश्व कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे थे. माना जा रहा था कि आईसीसी के फैसले के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल 2020 के आयोजन पर औपचारिक एलान करेगी. अब बीती रात को जब आईसीसी ने 2020 टी20 विश्व कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया तो आईपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. अगर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाता तो आईपीएल का आयोजन इस साल किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं होता.


सितंबर के अंत में खेला जा सकता है आईपीएल 2020


रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के अंत में यूएई में आईपीएल 2020 खेला जा सकता है. इसके लिए दुनियाभर के कई देश बीसीसीआई को अपना समर्थन भी दे रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीई टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ियों के लिए दुबई में कैंप का आयोजन कर सकती है. सितंबर में ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज़ खेली जानी है, लेकिन यह सीरीज़ मध्य सितंबर में ही खत्म हो जाएगी. इसके बाद अभी तक किसी भी देश में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का प्लान तैयार नहीं किया है. ऐसे में आईपीएल 2020 के लिए सितंबर एंड से लेकर नवंबर मध्य की विंडो खाली है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर से आईपीएल 2020 का आगाज़ हो सकता है.


यह भी पढ़ें- 


ENG vs PAK: मोहम्मद आमिर को मिली पाकिस्तानी टीम में जगह, इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को किया रिप्लेस


टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद BCCI ने UAE क्रिकेट बोर्ड से शुरू की औपचारिक बातचीत