रोहित की पत्नी रितिका से लेकर जडेजा की पत्नी रीवा तक, इन भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियां हैं बेहद कामयाब
भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं उनकी पत्नियां भी अपने-अपने फील्ड में अपना नाम कमा चुकी हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से..
नई दिल्ली: क्रिकेट फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. चाहे वह उनके खेल से जुड़े रिकॉर्ड हों या उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें. आज हम आपको भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने-अपने फील्ड में शानदार नाम कमा चुकी हैं. भारतीय क्रिकेटर्स को हमेशा मैदान के बाहर और ग्राउंड पर पहुंचकर उन्हें सपोर्ट करने वाली उनकी पत्नियों के बारे में शायद ही क्रिकेट फैन्स को ज्यादा जानकारी हो. ऐसे में आज हम आपको स्पेशल स्टोरी में भारतीय क्रिकेटर्स की कामयाब पत्नियों के बारे में बताएंगे...
भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 34 मिलियन से अधिक है. अनुष्का ने 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख खान के साथ अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था. अनुष्का शर्मा का खुद का कपड़ों का ब्रांड है, जिसका नाम 'नश' है.
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अक्सर अपनी पत्नी और बेटी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं. ये बात बेहद कम लोग जानते होंगे कि रितिका स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर हैं और वे रोहित शर्मा की क्रिकेट मैनेजर के तौर पर भी काम करती थीं. रोहित और रितिका की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी. आज दोनों की एक बेटी है जिसका नाम समायरा है.
रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर हैं. वहीं उनकी पत्नी रीवा सोलंकी की लोकप्रियता भी किसी से कम नहीं हैं. रीवा सोलंकी और जडेजा की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. रीवा राजकोट के एक कॉन्ट्रैक्टर और करोड़पति बिजनेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं. उन्होंने मकैनिकल इंजीनियरिंग की है. रीवा जडेजा ने कुछ वक्त पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन की है. इससे पहले रीवा सोलंकी गुजरात में करणी सेना में एक अहम पद पर भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा- आईपीएल की वजह से विराट से डरते हैं कंगारू टीम के खिलाड़ी