नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जा रहा है. आज के दिन अजब संजोग है, क्योंकि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है और साथ में भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन है. मैच से पहले उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन के दिन फाइनल मुकाबला है. हालांकि इसको लेकर कोई प्रेशर नहीं है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत का आज 31वां जन्मदिन है और वो विश्वकप में जीत के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहेंगी. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली हरमनप्रीत का कहना है कि इस मैच को लेकर कोई प्रेशर नहीं है. ये मुकाबला भारत ही जीतेगा. वहीं इस मैच को देखने के लिए हरमनप्रीत के माता पिता भी स्टेडियम में मौजूद हैं.
हालांकि इस विश्व कप में अब तक हरमनप्रीत का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के चार मैचों में सिर्फ 26 रन ही बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में 15 रन उनके सर्वाधिक हैं. वहीं आज पूरे देश को उनसे अच्छी बल्लेबाजी के साथ टीम की जीत की भी उम्मीद है. लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है.
कौन ले जाएगा 1 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि?
आईसीसी लगातार महिला-पुरुषों के बीच क्रिकेट को बराबर करने के लिए प्रयास कर रहा है. इसीलिए आईसीसी की ओर से पे-परसेंटेज पर भी कड़ी मेहनत की गई है. Women T-20 World Cup में पहली बार सबसे ज्यादा इनामी राशि दी जा रही है. इस बार आईसीसी की ओर से Women T-20 World Cup में 1 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि बांटी जाएगी. भारतीय रुपयों में यह राशि लगभग 7 करोड़ रुपये है. वहीं उपविजेता टीम को 3.58 करोड़ की ईनामी राशि आईसीसी की ओर से दी जाएगी.
अगर बारिश हुई तो क्या होगा ?
अगर फाइनल में बारिश ने बाधा डाली और मैच नहीं हो सका तो फिर आईसीसी ने इस समस्या से निपटने के लिए एक रिजर्व डे रखा है. यानि की मैच अगर 8 मार्च को नहीं हो पाता तो फिर इस मैच को 9 मार्च को खेला जाएगा. अब आपके मन में एक और सवाल आना लाज़मी है और वो है कि अगर 9 मार्च को भी बारिश हो गई तो फिर क्या होगा? सोमवार यानी रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच रद्द किया जाता है तो दोनों टीम यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें