गत चैम्पियन सुपरनोवाज को अगर महिला टी-20 चैलेंज में अपनी चुनौती को बरकरार रखना है तो उसे आज आत्मविश्वास से भरी ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. वेलोसिटी पर गुरुवार को मिली शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी स्मृति मंधाना की अगुआई वाली ट्रेलब्लेजर्स का लक्ष्य एक और जीत दर्ज करने का होगा ताकि उसके नाम दो जीत हो जाए और वह नौ नवंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर जाए. उनका सामना सुपरनोवाज से होगा जिसे टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में वेलोसिटी से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन एक और हार से सुपरनोवाज टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.


सोफी एक्लेस्टोन पर रहेंगी नजरें


ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और उसे महज 47 रन पर समेट दिया. इसमें इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने अहम भूमिका अदा की. दुनिया की नंबर एक टी-20 गेंदबाज ने 3.1 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट हासिल किये. मंधाना उम्मीद करेंगी कि उनकी गेंदबाजों का हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मजबूत सुपरनोवाज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जारी रहे. वहीं यह खिलाड़ी भी इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खुद से अपनी बल्लेबाजी इकाई से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.


सुपरनोवाज को एक जीत की जरूरत है जिससे नेट रन-रेट से टीमों का फाइनल में प्रवेश तय होगा जिससे संभवत: वेलोसिटी बाहर हो जायेगी जिसका नेट रन रेट नेगेटिव (माइनस 1.869) है. वहीं वेलोसिटी उम्मीद करेगी कि सुपरनोवाज इस मैच में हार जाये ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने का मौका मिल जाये.


शारजाह की धीमी पर स्पिनरों से उम्मीदें


भारतीय टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी और उम्मीद करेंगी कि श्रीलंका की चामरी अटापट्टू भी अच्छी फार्म में जारी रहें. शारजाह की पिच धीरे-धीरे धीमी हो रही है जिससे स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी. एक्लेस्टोन फिर ट्रेलब्लेजर्स के लिये अहम गेंदबाज रहेंगी जिन्हें साथी बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड और अनुभवी झूलन गोस्वामी से पूरी मदद मिलने की उम्मीद है. सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स दोनों के पास अच्छे स्पिनर मौजूद हैं जिससे मैच का फैसला उनके बल्लेबाजों के प्रदर्शन से तय होगा.


महिला टी20 चैलेंज: मिताली राज की वेलोसिटी ने हरमनप्रीत की सुपरनोवाज़ को पांच विकेट से दी मात 


IPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद विराट कोहली का छलका दर्द, मैच के बाद कही ये बड़ी बात