Women’s T20 Challenge 2022: महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का सोमवार को आगाज हुआ था. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज की टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में ट्रेलब्लेजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा.


पिच और मौसम का हाल
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. यहां पर नई गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है. ऐसे में बल्लेबाज अपनी पारी की शुरुआत से ही अपने स्ट्रोक को खुलकर खेल सकते हैं. पुणे में तापमान 23 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन भर उमस बनी रहेगी.



  • मुकाबला: वेलोसिटी vs सुपरनोवाज- मैच 2

  • स्थान: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

  • तारीख और समय: 24 मई 2022, शाम 3:30 बजे (IST)

  • लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11



  • सुपरनोवाज: डिएंड्रा डॉटिन, सुने लुस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, सोफी एक्लेस्टोन, मेघना सिंह, अलाना किंग, वी चंदू.

  • वेलोसिटी: शेफाली वर्मा, लॉरा वोलवार्ट, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, किरण नवगीरे, शिवली शिंदे (विकेटकीपर), कैथरीन क्रॉस, राधा यादव, अयाबोंगा खाका, सिमरन बहादुर.


टूर्नामेंट की तीनों टीमें इस प्रकार हैं



  • सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलेना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार, प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी.

  • ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शरमिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर.

  • वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वोलवार्ट, माया सोनवणे, नथाकेन चेनतम , राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा.


टूर्नामेंट का शेड्यूल इस प्रकार है



  • पहला मैच : 23 मई, शाम 7:30 बजे - ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज (सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया)

  • दूसरा मैच: 24 मई, दोपहर 3:30 बजे - सुपरनोवाज vs वेलोसिटी

  • तीसरा मैच : 26 मई, शाम 7: 30 बजे - वेलोसिटी vs ट्रेलब्लेजर्स 

  • फाइनल : 28 मई,  शाम 7: 30 बजे


ये भी पढ़ें-


IPL 2022 Playoffs: प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा कोलकाता मेट्रो, ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे मैच


IPL 2022 Qualifier-1: फ्लाइट में शतरंज खेलते नजर आए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, सामने आया ये वीडियो