महिला टी20 चैलेंज: हरमनप्रीत की सुपरनोवाज़ ने मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स को दिया 147 रनों का लक्ष्य
सुपरनोवाज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ चमारी अथापथु ने 48 गेंदो में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े.
Women's T20 Challenge: महिला टी20 चैलेंज के तीसरे मैच में हरमनप्रीत की सुपरनोवाज़ ने मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया. सुपरनोवाज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ चमारी अथापथु ने 48 गेंदो में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े. वहीं ट्रेलब्लेजर्स के लिए झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट झटका.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज़ की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज़ चमारी अथापथु और प्रिया पुनिया ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 89 रन जोड़े. पुनिया 37 गेंदो में तीन चौको की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि, उनकी साथी अथापथु ने आक्रामक रुख अपना रखा था. अथापथु ने 48 गेंदो में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े.
इसके अलावा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 29 गेंदो में 31 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. हालांकि, इन तीनों के आउट होने के बाद सुपरनोवाज़ का पारी लड़खड़ा गई और अचानक टीम का स्कोर भी रुक गया. इस दौरान जेमिमा रोड्रिगेज 01, शशिकला श्रीवर्धने 02 और अनुजा पाटिल 01 रन बनाकर पवेलियन लौटी.
वहीं ट्रेलब्लेजर्स के लिए झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट झटका. इसके अलावा सलमा खातून और हरलीन देओल को एक-एक सफलता मिली.