नई दिल्लीः वुमन टी-20 चैलेंज के फाइनल मैच में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रनों से हरा दिया है. ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का खिताब अपने नाम किया है. जबकि 2018 और 2019 में वुमन टी-20 चैलेंज चैलेंज जीतने वाली सुपरनोवाज हैट्रिक बनाने के से चूक गई.
शारजाह में खेले गए फाइनल मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज सामने 20 ओवर में 119 रनों का लक्ष्य रखा. कप्तान स्मृति मंधाना ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 गेंद में 68 रन बनाए. जवाब में खलेने उतरी सुपरनोवाज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 102 रन पर ही सिमट गई.


सुपरनोवाज की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत ही सबसे अधिक 30 रन बना पाई. दूसरी कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं. टीम के अन्य खिलाड़ियों में शशिकला सिरिवर्दने ने 19, तानिया भाटिया ने 14 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 13 रन का योददान दिया.


 





स्पिनर गेंदबाजों का जादू चला
ट्रेलब्लेजर्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और सुपरनोवाज को सात विकेट पर 102 रन ही बनाने दिए. टीम की तरफ से खल रहीं बांग्लादेश की ऑफ स्पिनर सलमा खातून ने 18 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए.


फाइनल मुकाबले में स्पिनर गेंदबाजों का प्रर्दशन काफी अच्छा रहा. सुपरनोवाज की राधा यादव ने 16 रन देकर पांच विकेट लिए और ट्रेलब्लेजर्स को पारी आठ विकेट पर 118 रन ही समेटने पर मजबूर कर दिया. वहीं, पूनम यादव और शशिकला सिरीवर्धने ने एक-एक विकेट लिया.


ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाए और पारी के दूसरे ओवर में दो चौके लगाये. लेकिन जल्द ही स्पिनरों ने जल्द ही रनों पर अंकुश लगा दिया. मंधाना ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाई.


कप्तान मंधाना की आक्रमक पारी
मंधाना ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन तानिया भाटिया ने बेहतरीन विकेटकीपिंग से उनकी पारी का अंत हो गया. डियांड्रा डोटिन ने एक छोर संभाला लेकिन स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाई. आक्रामक बल्लेबाजी के लिये पहचाने जाने वाली दीप्ति शर्मा भी केवल 9 रन ही बना पाई तो ऋचा घोष ने 10 का योदगान दिया. ट्रेलब्लेजर्स आखिरी पांच ओवरों में केवल 17 रन ही बना सकी.


यह भी पढ़ें-


MI vs DC Final: कोच रिकी पोंटिंग बोले- इस कारण खिताब जीत सकती है दिल्ली कैपिटल्स


MI vs DC Final: मुंबई के फैन्स को लग सकता है झटका, रोहित ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा अपडेट