महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल के लिये सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और रविवार को उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने सभी ग्रुप मुकाबले अपने नाम किये थे और सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इसी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया.
तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''उसी लय में बने रहिये और मैदान पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिये. संयोग से, मैं ट्राफी के बराबर ही था और हमारी महिला टीम की कुछ सदस्य भी वहां थीं. मैंने कहा कि भारत में इस ट्राफी के साथ आपको देखना अच्छा होगा.'' उन्होंने कहा, ''अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो. मेरा उन्हें यही संदेश है. कोई दबाव मत लो, हालांकि यह कहना आसान है. मैं उन्हें सच में कहना चाहूंगा कि एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो.''
अनुभवी क्रिकेटर मिताली राज और भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को बधाई दी है.
बता दें कि ऑस्ट्रलियाई महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को सिडनी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में डकवर्थ लुईस के जरिए पांच रन से हराया. अब आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का भारतीय क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Detail: यस बैंक पर आरबीआई के फैसले के बाद आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब
दिल्ली में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, नोएडा-गाजियाबाद में भी तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी