सिडनी: अनुभवी क्रिकेटर मिताली राज और भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को बधाई दी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली यह टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला टीम बनी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे भारत को फाइनल में प्रवेश मिला.


इस विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए भारतीय टीम को ग्रुप दौर का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली. वनडे में महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्वीट कर लिखा, "एक भारतीय होने के नाते, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हमारी टीम फाइनल में पहुंची है. लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे इंग्लैंड की खिलाड़ियों के लिए बुरा लगा. मैं कभी अपनी टीम को इस स्थिति में नहीं देखना चाहूंगी. लेकिन नियम इसी तरह के हैं. बधाई हो लड़कियों. यह बड़ी बात है."





टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर के माध्यम से टीम को बधाई संदेश देते हुए लिखा, "भारतीय महिला टीम को टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई. हमें आप पर गर्व है. फाइनल के लिए शुभकामनाएं."





पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बधाई दी. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा सेमीफाइनल मैच होता तो अच्छा होता लेकिन इंद्र भगवान के आगे कौन जीत सकता है. मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है. ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने का इनाम. बधाई महिला टीम इंडिया और रविवार के लिए शुभकामनाएं.





वहीं अनुभवी महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने लिखा, "फाइनल में पहुंचने पर टीम को बधाई. ग्रुप दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद आप इसकी हकदार थीं. सिर्फ एक और मैच बचा है. बधाई हो."


बता दें कि ऑस्ट्रलियाई महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को सिडनी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में डकवर्थ लुईस के जरिए पांच रन से हराया. अब आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का भारतीय क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


महिला क्रिकेट का महामुकाबला: 8 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया