Women's T20 World Cup: भारत समेत तीन टीमें हुईं फाइनल, चौथी टीम पर आज लगेगी मुहर
Women's T20 World Cup: भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को ग्रुप-बी के मुकाबले में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
![Women's T20 World Cup: भारत समेत तीन टीमें हुईं फाइनल, चौथी टीम पर आज लगेगी मुहर Women's T20 World Cup: England join India and South Africa in semifinals Women's T20 World Cup: भारत समेत तीन टीमें हुईं फाइनल, चौथी टीम पर आज लगेगी मुहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/02125849/IND-vs-SL-ICC-Womens-T20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी की टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. इंग्लैंड ने जहां वेस्टइंडीज को हराकर अंतिम-4 दौर की टिकट कटाई वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इस तरह सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों के नामों का फैसला हो चुका है. बाकी बची एक टीम का फैसला सोमवार को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से हो जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को ग्रुप-बी के मुकाबले में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान लिए आगे का सफर समाप्त हो गया है. सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन बनाए. इसमें लाउरा वूल्वार्ड के सर्वाधिक 53 रन शामिल हैं. लाउरा ने इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक लगाया. इसके अलावा मेरीजेन काप ने 31 और मिगनॉन प्रीज ने 17 रन जोड़े.
लाउरा की नाबाद पारी में 36 गेंदों पर आठ चौके शामिल हैं. लाउरा ने पारी के अंतिम आठ गेंदों पर चार चौके लगाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए जबकि अनाम अमीन, अइमान अनवीर, सैयदा शाह और निदा डार ने एक-एक सफलता हासिल की. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी. उसकी ओर से कप्तान जावेरिया खान ने 31 और आलिया रियाज ने नाबाद 39 रन बनाए. खान की 34 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं जबकि रियाज ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. इराम जावेद 17 रनों पर नाबाद रहीं.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको मियाबा, शैबनीम इस्माइल और कप्तान डेन निकेर्क ने एक-एक सफलता हासिल की. पाकिस्तान की दो बल्लेबाज रन आउट हुईं. इसके बाद, इंग्लैंड ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 46 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने नटाली शीवर के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 143 रन बनाए. 57 रनों की पारी खेलने वाली नटाली ने 56 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए.
उनके अलावा डेनिएली वॉट ने 29, कप्तान हीदर नाइट ने 17, एमी एलेन जोंस ने नाबाद 23 और कैथरीन ब्रंट ने नाबाद 10 रन जोड़े. कैरेबियाई टीम की ओर से शाकीरा सेलमान, एफे फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद और स्टेफाने टेलर ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी विंडीज की टीम सोफी एलसेस्टन (7 रन तीन विकेट) की दमदार गेंदबाजी के आगे बेदम नजर आई और 17.1 ओवरों में 97 रनों पर ढेर हो गई. विंडीज की ओर से ली एन किर्बी ने सबसे अधिक 20 रन बनाए. ब्रिटनी कूपर और टेलर ने 15-15 रन जोड़े. 12 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले. इंग्लैंड की ओर से सोफी के अलावा सारा ग्लेन ने दो विकेट लिए जबकि मैडी विलियर्स और आन्या श्रुबसोल ने एक-एक सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)