नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने यहां आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में 85 रनों से मात देकर 5वीं बार वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 4 विकेट खोकर 185 रनों का टारगेट रखा. एलिसा हिली और बेथ मूनी ने शुरू से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. यहां दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अपना अपना अर्धशतक जमाया तो वहीं हिली ने 75 रनों की शानदार पारी खेली.
16 साल की शेफाली वर्मा ने जब टूर्नामेंट की शुरूआत की थी तो किसी को नहीं पता था कि ये खिलाड़ी इतना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी लेकिन शेफाली के लिए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला बेहद खराब रहा और वो मैच की तीसरी गेंद पर ही 2 रन बनाकर आउट हो गई. शेफाली के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 99 पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई.
शेफाली जैसे ही पवेलियन पहुंची वो रोने लगीं और पोस्ट मैच के बाद उनको देखा गया कि साथी खिलाड़ी उनका हौंसला बढ़ा रहीं थीं.
बता दें कि शेफाली ने रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जहां वो वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने वाली दुनिया की सबसे युवा खिलाडी बन गई. 16 साल और 40 दिन की इस खिलाड़ी के नाम ये रिकॉर्ड हुआ.