बहुप्रतीक्षित महिला टी-20 विश्व कप को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम टूर्नामेंट में मिताली राज और झूलन गोस्वामी के एक्सपीरिएंस को मिस करेगी. भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने पिछले साल टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. तो वहीं झूलन गोस्वामी भी 2018 में टी-20 से दूर हो गई हैं.


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ''हमें उनके अनुभव की कमी खलती है, लेकिन इन युवा लड़कियों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाई है.'' उन्होंने कहा, ''मेरी टीम के खिलाड़ी कभी यह जाहिर नहीं होने देते कि वे युवा हैं. वे वैसा प्रदर्शन कर रहे जैसा हमें उम्मीद है. टीम वास्तव में अच्छे आकार में दिख रही है'' हरमनप्रीत ने कहा कि वह टी-20 विश्व कप को जीत कर वनडे विश्व कप की कमी को पूरा करना चाहती हैं.


हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है और टी-20 विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ जाएगी. भारतीय टीम विश्व कप के अपने पहले मैच में सिडनी स्टेडियम में शुक्रवार को मेजबान आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारत ने 2018 में हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से मात खाने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. भारतीय टीम ने 2017 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड से खिताबी मुकाबले में हार गई थी.


यह भी पढ़ें-


खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाले ‘लॉरेस 20’ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित हुए सचिन तेंदुलकर


T20 World Cup: शार्दुल ठाकुर बोले- टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में कर सकता हूं मदद