नई दिल्ली: टीम इंडिया के भविष्य और नई खोज के रूप में देखे जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत पिछली ट्राई सीरीज़ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. धोनी की गैर-मौजूदगी में मिले मौके को वो नहीं भुना सके. लेकिन पंत ने कहा कि उन्हें कोच रवि शास्त्री से बहुत कुछ सीखने को मिला है.
दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत का कहा कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री से बातचीत से उन्हें काफी फायदा हुआ है.
पंत ने कहा कि शास्त्री ने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के सीज़न 10 के लिए उन्हें कुछ खास कौशल में सुधार करने लिए कुछ सुझाव दिये है.
पंत को श्रीलंका में दो मैचों में मौका मिला था जिसमें उन्होंने 23 और सात रन की पारी खेली थी.
दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रेक्टिस सेशन के दौरान पंत ने कहा, ‘‘मैं अपने कोच तारक सिंह(सोनेट कोच) के साथ कुछ खास कौशल और फिटनेस पर मेहनत कर रहा हूं. रवि शास्त्री से मेरी चर्चा हुई। उन्होंने मुझे कुछ कौशल पर काम करने की सलाह दी जिसे मैं अपने खेल में लागू करने की कोशिश कर रहा हूं.’’
शास्त्री से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘यह कोच और खिलाड़ी के बीच की बात है. मैं उसका खुलासा नहीं कर सकता। यह अच्छी बातचीत थी। भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है. मैंने काफी कुछ सीखा. असफलता अक्सर आपको बहुत कुछ सिखाती हैं और उम्मीद है कि मैं अच्छी वापसी करूंगा.’’
20 वर्षीय रिषभ पंत को टीम इंडिया के लिए चार टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. हालांकि अभी अंतराष्ट्रीय स्तर पर वो कुछ बड़ा कमाल नहीं कर सके हैं. लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है.
कोच रवि शास्त्री से मिली सलाह पर काम कर रहे हैं रिषभ पंत
ABP News Bureau
Updated at:
31 Mar 2018 09:00 AM (IST)
टीम इंडिया के भविष्य और नई खोज के रूप में देखे जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत पिछली ट्राई सीरीज़ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -