World Archery Championship 2023: भारतीय आर्चरी टीम ने 42 के लंबे इंतजार को किया खत्म, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
Indian Women's Archery Team: आर्चरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने नया इतिहास रचते हुए 42 साल में पहली बार गोल्ड मेडल को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है.
Indian Women Team Wins Gold In World Archery Championship 2023: जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रही आर्चरी की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की विमेंस कंपाउंड टीम ने नया इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुआ है. साल 1931 में पहली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसके बाद साल 1995 से इसमें कंपाउंड इवेंट को आयोजित किया जाने लगा.
वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय विमेंस टीम ने कंपाउंड इवेंट के फाइनल मुकाबले में मैक्सिको की टीम को 235-229 से हराते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली टीम में ज्योति सुरेख, वेन्नम परनीत कौर और अदिति स्वामी शामिल थीं. वहीं सेमीफाइनल में टीम का सामना कोलंबिया की टीम से हुआ था, जिसे उन्होंने 220-216 से हराया था.
भारत ने साल 1981 में इटली में हुए वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में पहली बार हिस्सा लिया था. साल 2019 में नीदरलैंड में हुई पिछली चैंपियनशिप में भारत ने रिकर्व वर्ग में मेडल को अपने नाम किया था. आर्चरी वर्ल्ड चैंपियनशिप का इवेंट हर 2 साल में आयोजित कराया जाता है. अब तक भारत इस चैंपियनशिप में 9 बार सिल्वर और 2 बार कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुका है.
HISTORIC win for India 🇮🇳🥇
— World Archery (@worldarchery) August 4, 2023
New world champions at the Hyundai @worldarchery Championships.#WorldArchery pic.twitter.com/8dNHLZJkCR
पुरुष टीम ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो कड़े संघर्ष के बाद हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड की टीम के खिलाफ 230-235 के स्कोर से भारतीय पुरुष टीम को मात मिली. भारत की तरफ से अभिषेक वर्मा, ओजल देवताले और प्रथमेश जावकर हिस्सा ले रहे थे. वहीं मिक्सड इवेंट में भी टीम को अमेरिका से 154-153 की करीबी मात मिली.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाज