Neeraj Chopra And Arshad Nadeem: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड जीता. नीरज भारत के लिए एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पहले एथलीट बने. नीरज की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो करके इतिहास रचा और गोल्ड मेडल अपने खाते में डाला. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में पाकिस्तान के अरशद नदीम नीरज चोपड़ा के साथ तिरंग के पास दिखे. 


यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के अरशद नदीम पोज देने के लिए नीरज चोपड़ा के पास आते हैं, इस वक़्त नीरज तिरंगा लपेटे हुए होते हैं, लेकिन अरशद नदीम के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं होता है. अरशद आते हैं और नीरज के बिल्कुल बगल में खड़े होकर फोटो के लिए पोज देते हैं.


इस दौरान वो नीरज के साथ-साथ तिंरगे के साथ भी आ जाते हैं. इस दौरान चेक गणराज्य के जैकब वाडलेजिच भी नीरज चोपड़ा के पास ही मौजूद रहते हैं. हालांकि जैकब अपने देश के झंडे के साथ मौजद थे, लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम अपने देश के झंडे के बिना ही मौजूद रहे. 






दूसरे नंबर पर रहे अरशद नदीम


बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद रहे. अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा चेक गणराज्य जैकब वाडलेजिच ने तीसरे नंबर पर रहेकर खत्म किया. जैकब ने 86.67 मीटर का थ्रो किया, जिसके लिए उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. इस तरह नीरज चोपड़ा ने भारत को एक और गोल्ड दिलाया.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: नीरज चोपड़ा ने कैसे जीता गोल्ड? अगर आप ऐतिहासिक पल के नहीं बन पाए गवाह तो अब देख लीजिए वीडियो