Neeraj Chopra in World Athletics Championships: अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूक गए हैं. यहां भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा के साथ रोहित यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. नीरज ने यहां फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया है. इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 86.37 मीटर और चौथे अटेम्प्ट में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका. जिसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, रोहित यादव तीन अटेम्प्ट के बाद 10वें नंबर पर रहकर एलिमिनेट हो चुके हैं.


एंडरसन पीटर्स ने यहां अपने पहले अटेम्प्ट में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंका है और वह पहले पायदान पर काबिज हो गए थे. इसके बाद नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में गोल्ड जीतने के लिए जैवलिन को 90 मीटर के पार थ्रो करना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. 


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत के हाथ कब रहे खाली और कब किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानें 10 ऐतिहासिक फैक्ट्स


Umpires के लिए BCCI ने बनाई A+ कैटेगरी, इन दिग्गजों को मिली जगह; जानें किसे मिलेगी कितनी फीस