(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर, नीरज चोपड़ा के लिए फाइनल से पहले अरशद नदीम का दिल जीतने वाला मैसेज
World Athletics Championships 2023: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंच गए हैं.
World Athletics Championships 2023: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हो रहे टूर्नामेंट के जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया. नीरज ने फाइनल में जगह बनाई है. उनके साथ-साथ भारतीय एथलीट डीपी मनु और किशोर जेना भी फाइनल में पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंच गए हैं. नदीम ने फाइनल से पहले नीरज चोपड़ा के लिए खास बात कही.
दरअसल अरशद नदीम ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है. इसमें वे नीरज चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. नदीम ने फाइनल से पहले एक चैनल से बात करते हुए कहा, ''नीरज भाई, आप भी अच्छा करें, हम भी अच्छा करें. आपका नाम है वर्ल्ड में, हमारा भी नाम आए.''
नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में इस बार सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. उन्होंने 88.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. नीरज ने फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक के लिए भी जगह पक्की कर ली है. नीरज का इससे पहले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर था. वहीं डीपी मनु ने 81.31 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. जबकि किशोर जेना ने 80.55 मीटर तक ही रहे.
गौरतलब है कि मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में 37 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें से 12 खिलाड़ी ही फाइनल तक पहुंच सके. नीरज और पाकिस्तान के अरशद के साथ-साथ चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच ने भी क्वालिफाई किया है. नदीम ने 86.79 मीटर तक थ्रो किया.
One throw is all it takes 🎶
— World Athletics (@WorldAthletics) August 25, 2023
🇮🇳's Olympic champ @Neeraj_chopra1 is on fire in Budapest 🔥
Catch him in the javelin throw final on Sunday.#WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/ACVakCvPIK
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Shubman Gill: विराट कोहली नहीं शुभमन गिल ने यो यो टेस्ट में किया टॉप, स्कोर जानकर हैरान रह जाएंगे