World Boxing Championships 2023: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने चौथा स्वर्ण पदक अपने नाम उस समय किया जब लवलीना बोरहेगन ने 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्कर को मात देते हुए जीत हासिल की. इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें पहला राउंड लवलीना ने 3-2 से अपने नाम किया था.


दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पार्कर ने वापसी करते हुए उसे अपने नाम किया वहीं तीसरे और आखिरी राउंड में दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें नतीजा रिव्यू के लिए जाने के बाद लवलीना को सभी जज ने विजेता घोषित किया.


भारत की महिला बॉक्सरों का इस विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें लवलीना के अलावा निकहत जरीन ने 48-50 किलोग्राम भार वर्ग में जहां स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं नीतू घणघस ने 45-48 किलोग्राम भार वर्ग जबकि स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम में स्वर्ग पदक जीता.


निकहत जरीन ने फाइनल में दी वियतनाम की खिलाड़ी को मात


वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की मशहूर महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने अपने फाइनल मुकाबले में वियतनाम की खिलाड़ी न्यूगेन थी ताम को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. निकहत ने अपने मुकाबले में पहले राउंड से बढ़त बनाकर रखी और उसे दूसरे राउंड में भी जारी रखा जिसके बाद निकहत ने अंत में यह मुकाबला अपने नाम 5-0 से किया था.


इससे पहले स्वीटी बूरा और नीतू ने 25 मार्च को अपने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की थी, जिसमें स्वीटी ने मंगोलिया की खिलाड़ी के खिलाड़ी लुत्साइखान को मात दी थी, वहीं स्वीटी ने चीन की खिलाड़ी लिना वोंग के खिलाफ जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें...


IPL में अब तक 21 बार लग चुकी है हैट्रिक, रोहित शर्मा भी कर चुके हैं ये करिश्मा; ऐसी है पूरी लिस्ट