Javelin Throw in World Championship 2022: भारतीय खिलाड़ी अनु रानी (Annu Rani) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship 2022) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की. अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.
क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही. उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया. दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया. इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं. ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है. जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है. कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है.
63.82 मीटर है अनु का बेस्ट परफार्मेंस
29 वर्षीय अनु रानी का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर रहा है. यह उनका ओवरऑल बेस्ट परफार्मेंस भी रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अपने इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रहीं लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुईं.
2019 में भी फाइनल में पहुंची थीं अनु
अनु रानी ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी फाइनल में जगह बनाई थी. तब वह 61.12 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में आठवें स्थान पर रही थीं. 2017 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह क्वालीफिकेशन ग्रुप में 10वें स्थान पर रही थीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.
यह भी पढ़ें..