Vinesh Phogat On Sourav Ganguly: दिल्ली के जंतर मंतर पर कई पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. अब पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के पहलवानों के धरने पर अपनी बात रखी है. दरअसल, उन्होंने कहा कि इन रेसलर्स ने देश को बहुत सारी खुशियां दी हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस मसले का जल्द कोई समाधान निकले. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्हें उनकी लड़ाई लड़ने दीजिए. 


सौरव गांगुली के बयान पर विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया 


बहरहाल, अब पहलवान विनेश फोगाट ने सौरव गांगुली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विनेश फोगाट ने कहा कि अगर क्रिकेटर उनकी न्याय की लड़ाई को समर्थन देना चाहते हैं तो वह जंतर मंतर पर आ सकते हैं और वह हमारा मुद्दा समझ सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह सच में हमारा साथ देना चाहते हैं और न्याय दिलाने में हमारी मदद करना चाहते हैं तो उन्हें जंतर मंतर आना चाहिए. विनेश फोगाट ने आगे कहा कि सौरव गांगुली को हम आने के लिए नहीं कह सकते, अगर वह आना चाहते हैं तो उन्हें खुद आना होगा.


'मुझे वास्तव में नहीं पता है कि वहां क्या हो रहा है...'


गौरतलब है कि पिछले दिनों सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि मुझे वास्तव में नहीं पता है कि वहां क्या हो रहा है. मैंने केवल अखबारों में पढ़ा है. खेल की दुनिया में मुझे एक चीज समझ में आई है कि आपको उन चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए जिनकी आपको पूरी जानकारी न हो. पहलवान देश के लिए बहुत सारी खुशी लाते हैं, उम्मीद करता हूं कि यह मामला हल होगा.


ये भी पढ़ें-


Wrestlers Protest News: महावीर फोगाट का बड़ा एलान- महिला पहलवानों को नहीं मिला इंसाफ तो घेर लेंगे दिल्ली


Wrestlers Protest: गीता फोगाट और उनके पति को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार! ट्वीट कर कही ये बात