World Cup 2019: फिट हुए केदार जाधव, अब नहीं होगा विश्व कप टीम में बदलाव
अगर केदार जाधव फिट नहीं होते को चयनकर्ता अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी के बारे में विचार कर सकते थे.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में खेलते हुए अपना कंधा चोटिल करा बैठे केदार जाधव के विश्व कप में खेलने पर छाए संशय के बादल हट गए हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के फिजियो पैट्रिक फरहर्त ने जाधव को फिट घोषित कर दिया है और वह टीम के साथ विश्व कप जाने को तैयार हैं.
वेबसाइट के मुताबिक फरहर्त ने कुछ दिन पहले चयनकर्ताओं को जाधव के फिट होने की जानकारी दे दी. चयनकर्ताओं को जैसे ही यह बात पता चली कि जाधव नेट्स में बिना किसी दर्द के बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्होंने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: मुंबई T-20: अर्जुन तेंदुलकर ने ऑलराउड खेल से आकाश टाइगर्स को दिलाई जीत
अगर जाधव फिट नहीं होते को चयनकर्ता अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी के बारे में विचार कर सकते थे. जाधव को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी.
ये भी पढ़ें: PCB ने वर्ल्ड कप टीम में किया बदलाव, मोहम्मद आमिर की वापसी हुई
आपको बता दें कि केदरा बल्लेबाज़ ऑलराउंड के तौर पर टीम इंडिया में खेलते हैं. उन्होंने अब तक 59 वनडे मैचों में 43 से ज्यादा की औसत के साथ 1174 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं. जबकि इतने ही मैचों में उन्होंने 27 विकेट भी झटके हैं.