World Cup 2019: आज बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में दम दिखाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने से पहले टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर तैयारियां की. टीम के तमाम खिलाड़ी डायरेक्ट हिट यानि विकेट पर सीधे थ्रो मारने की प्रैक्टिस करते नज़र आए.
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप में अपने सफर के आगाज़ से पहले आज टीम इंडिया अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. भारत को पहले वॉर्म-अप मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी. आज का ये मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स पर खेला जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने से पहले टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर तैयारियां की. टीम के तमाम खिलाड़ी डायरेक्ट हिट यानि विकेट पर सीधे थ्रो मारने की प्रैक्टिस करते नज़र आए.
ये भी पढ़ें: अंडर-19 टीम के चयन के लिए बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को भेजा न्योता
इसके अलावा मैच से पहले विराट समेत पूरी टीम ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया. चोट से उबर रहे विजय शंकर और केदार जाधव भी नेट्स में दिखाई दिए. इन दोनों के आज मैच में खेलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि भारत अपना पहला वॉर्म-अप मैच न्यूजीलैंड से छह विकेटों से हार गया था, लेकिन विश्व कप से पहले इस आखिरी वॉर्म अप मैच को जीतकर विराट की सेना मजबूत इरादों के साथ विश्वकप में उतरना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL में खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर दिल्ली HC में याचिका, 26 जुलाई को होगी सुनवाई
मीडियो रिपोर्ट्स के मानें तो आज होने वाले मैच में बारिश बाधा बन सकती है, कल नेट प्रैक्टिस में तो धूप छाई रही, लेकिन आज बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को खेलना है.
ये भी पढ़ें:
World Cup 2019: टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाने से 1 विकेट दूर हैं मलिंगा
रॉस टेलर 2019 के वर्ल्ड कप के बाद भी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे
World Cup 2019: इंग्लैंड को बड़ी राहत, मार्क वुड फिट घोषित हुए
World Cup 2019: शेन वार्न ने कहा- स्मिथ और वार्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया बन सकता है विजेता