कभी किया था भारत के पूरे 10 विकेट लेने का दावा, आज की धुलाई के बाद हसन अली का इस तरह बन रहा मजाक
पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने एक बार दावा किया था कि वो भारत के पूरे 10 बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं. अब आज के मैच में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा उनकी धुलाई के बाद उन्हें पाकिस्तान में जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
मैनचेस्टर: आज इंग्लैण्ड में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मैच में भारत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज एकदम बेदम नजर आए. पाकिस्तानी गेंदबाजों में हसन अली ने सबसे ज्यादा रन लुटाए, हसन अली ने 9 ओवर में 84 रन गंवाए और महज़ एक विकेट ही चटका पाए. जिसके बाद अब उन्हें उनके ही देश पाकिस्तान में ट्रोल किया जा रहा है .
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अपने ही देश के क्रिकेटर की जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने हसन अली की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'चौके ले लो.'
Hassan Ali today :#CWC19 #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/6izyhIr9VZ
— Mirza_Abdullah (@mirza_145) June 16, 2019
वहीं एक यूजर ने हसन अली की वाघा बार्डर और एक पुराने मैच की तस्वीर शेयर करते हुए उनका मजाक उड़ाया है.
Pic1(left): Hassan Ali at wagah border Pic2(right): Hassan Ali at Manchester after his excellent spell ???? pic.twitter.com/1di9cIl43B
— Admiral_Aladeen (@The_Supremedeen) June 16, 2019
Hassan Ali also played !!!! He needs to get married to Shadab and live a peaceful life away from cricket.
— Arshad Malik ???????? (@arshadmmalik) June 16, 2019
एक यूजर ने लिखा हसन अली शतक से 16 रन दूर रह गए. अगर वो लास्ट ओवर डालते तो भारत के खिलाड़ी इसमें उनकी मदद कर देते.
Hassan Ali 16 Runs away from Century ???? insha'Allah you can do it boy last over to go for you help India with a smashing over #IndiaVsPakistan #indiavspak pic.twitter.com/aovYYBju8d
— Sheldon (@Sheldon94072134) June 16, 2019
रोहित शर्मा के विकेट लेने पर एक यूजर ने आमिर खान की मूवी 'गजनी' का एक गाना शेयर करते हुए लिखा, 'जानें कैसे मुझे तुम मिल गई.'
Hassan Ali after getting Rohit Sharma's wicket. #INDvsPAK pic.twitter.com/ENEe8HuspQ
— The Desi Movement (@TheDesiMovement) June 16, 2019
Hassan ali in worldcup#PAKvIND pic.twitter.com/3eLztK4SAn
— Hamza Khattak (@meinhamzahun) June 16, 2019
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया. इस मौके को भारत ने जमकर भुनाया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 337 बनाने होंगे.
IND Vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा 337 रनों का लक्ष्य, रोहित ने 140 और विराट ने 77 रन बनाए