मैनचेस्टर: आज इंग्लैण्ड में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मैच में भारत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज एकदम बेदम नजर आए. पाकिस्तानी गेंदबाजों में हसन अली ने सबसे ज्यादा रन लुटाए, हसन अली ने 9 ओवर में 84 रन गंवाए और महज़ एक विकेट ही चटका पाए. जिसके बाद अब उन्हें उनके ही देश पाकिस्तान में ट्रोल किया जा रहा है .
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अपने ही देश के क्रिकेटर की जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने हसन अली की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'चौके ले लो.'
वहीं एक यूजर ने हसन अली की वाघा बार्डर और एक पुराने मैच की तस्वीर शेयर करते हुए उनका मजाक उड़ाया है.
एक यूजर ने लिखा हसन अली शतक से 16 रन दूर रह गए. अगर वो लास्ट ओवर डालते तो भारत के खिलाड़ी इसमें उनकी मदद कर देते.
रोहित शर्मा के विकेट लेने पर एक यूजर ने आमिर खान की मूवी 'गजनी' का एक गाना शेयर करते हुए लिखा, 'जानें कैसे मुझे तुम मिल गई.'
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया. इस मौके को भारत ने जमकर भुनाया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 337 बनाने होंगे.
IND Vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा 337 रनों का लक्ष्य, रोहित ने 140 और विराट ने 77 रन बनाए