World Cup 2019 Ind vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी विश्व कप के मैच में पहली इनिंग खत्म हो गई है. पहले इनिंग में तीन खिलाड़ियों ने सबका दिल अपने प्रदर्शन से जीत लिया. दो खिलाड़ी भारतीय टीम के हैं जबकि एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका का है. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया. वहीं साउथ अफ्रीका की ढहती पारी को संभाल क्रिस मोरिस ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.


1-युजवेंद्र चहल


मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज लगातार साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर हावी होते दिखे. भारत की तरफ से गेंदबाजी के हीरो युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए . उन्होंने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ के रख दी. चहल ने फाफ डु प्लेसिस, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर और एंडिले फाल्कोवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने न सिर्फ विकेट लिए बल्कि रनों की गति पर भी अंकुश लगाकर रखा. अपने 10 ओवर के स्पेल में चहल ने मात्र 51 रन खर्च किए.


2-जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने भी काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पर दबाव बनाया. उन्होंने 10 ओवर्स में 3.50 की औसत से मात्र 35 रन दिए और दो विकेट भी लिए. उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला. युजवेंद्र चहल का साथ देते हुए जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को मात्र 227 रनों पर रोक दिया.


3-क्रिस मॉरिस


जहां एक तरफ चहल और बुमराह की जोड़ी के सामने सभी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी घुटने टेकते नजर आ रहे थे तो वहीं मॉरिस ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन निकाले और 42 रन बनाए. उनकी तूफानी पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका. क्रिस मॉरिस ने अपनी पारी में 2 शानदार छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने 42 रन केवल 35 गेंदों पर बनाए.


यह भी देखें