World Cup 2019 Ind vs SA: युजवेंद्र चहल का दक्षिण अफ्रीका पर कहर, चार बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
World Cup 2019 SA vs Ind: 12 वें विश्व कप के आठवें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल का कहर फिर से प्रोटियाज टीम पर टूटा. चहल ने पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी इस टीम के बल्लेबाजों को जमकर अपनी उंगलियों पर नचाया था.
World Cup 2019 Ind vs SA: भारतीय टीम विश्वकप में अपना पहला मैच खेल रही है. इस मैच में उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो रहा है. विश्व कप 2019 के आठवें मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 227 रन बनाए हैं. भारत को 228 रनों का लक्ष्य मिला है.
इस मैच में भारत का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा है. भारतीय गेंदबाज लगातार साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर हावी होते दिखे. भारत की तरफ से गेंदबाजी के हीरो युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उन्होंने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ के रख दी है. चहल ने अब तक फाफ डु प्लेसिस, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर और एंडिले फाल्कोवे को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. बता दें कि चहल का अब तक का वनडे का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट है.
चहल ने अपने करियर की शुरुआत 11 जून 2016 में जिम्बाबे के खिलाफ किया था. उन्होंने अब तक 41 वनडे मैच खेले हैं और अब तक कुल 72 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने करियर में दो बार पांच विकेट एक मैच में झटका है. इस मैच में चहल व कुलदीप की जोड़ी ने कुल पांच बल्लेबाजों को आउट किया. यह भी देखें