एकतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, जीत के बाद खुशी से झूम उठे फैंस
के एल राहुल ने भी 57 रनों की बेहद ही नपी-तुली पारी खेली. दोनों ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शुरुआत से ही पिच पर सेट लग रहे थे. इन्हें पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. फोटो में भारतीय टीम के जबरा फैन सुधीर गौतम.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिकेट विश्वकप के अपने चौथे मुकाबल में भारत ने अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रविवार को मैनचेस्टर में 89 रनों से हरा दिया. एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मैच में कभी वापसी नहीं कर पाई. इस जीत के बाद भारतीय फैंस हर जगह खुशी से झूम उठे. यहां देखिए ऐसी ही तस्वीरें.
पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद भारत अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत के चार मैचों में अब सात अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के पांच मैचों से सिर्फ तीन अंक हैं.
इस मैच के हीरो रोहित शर्मा रहे. उन्हें मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया. रोहित शर्मा का यह विश्वकप में दूसरा शतक है. रोहित शर्मा एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए. इस जीत ने भारतीय टीम को 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.
विराट कोहली हालांकि आउट नहीं थे और अंपायर ने उन्हें आउट भी नहीं दिया था. कोहली खुद ही मैदान से चले गए थे. मैच के दौरान सेना के जवान खुशी का इजहार करते हुए.
मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला. और एस जयशंकर ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए. कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की.
रोहित शर्मा और के एल राहुल के बाद पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली ने अपने कंधों पर ली और इसके बाद दर्शकों ने भारतीय कप्तान का विराट शो देखा. कोहली ने 77 रन की पारी खेली.
मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने बिल्कुल गलत साबित कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के साम ने 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
भारत के रोहित शर्मा और के एल राहुल ने 136 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने मैच में शानदार शतक लगाया. वह 113 गेंदों में 140 रन बनाकर आउट हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -