World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ ऑरेंज जर्सी पहनकर उतर सकती है टीम इंडिया, ये है वजह
30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट टीम नीली जर्सी की जगह ऑरेंज कलर की जर्सी में खेलने उतर सकती है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम जो अबतक ब्लू जर्सी पहन कर खेलती आई है वह इंग्लैंड खिलाफ एक अलग पोशाक में नजर आ सकती है. दरअसल, विश्व कप 2019 की मेजबानी कर रही इंग्लैंड भी नीली जर्सी पहनकर खेल रही और उन्हें अपना किट बरकरार रखने का अधिकार है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी ऐसे मैच में, जिसका प्रसारण टीवी पर होता है, दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर नहीं उतर सकती हैं. यह नियम फुटबॉल के 'होम और अवे' मुकाबलों में पहनी जाने वाली जर्सी से प्रेरित होकर बनाया गया है.
फिलहाल टीम इंडिया की जर्सी की रंग नीला है और उसमें कॉलर पर नारंगी रंग की पट्टी है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उल्टा हो सकता है. टीम इंडिया की जर्सी ऑरेंज रंग की हो सकती है जिसमें नीले रंग की पट्टी कॉलर पर होगी. साथ ही, यह भी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी वनडे मैचों में भारत की जर्सी की रंग बदला हुआ होगा.
इंग्लैंड नहीं बदलेगा अपनी जर्सी
नियम के मुताबिक जो भी देश मेजबान होता है उसे इन मामलों में छूट मिलती है. मेजबान टीम को अपनी पूर्व निर्धारित रंग की जर्सी पहनने की अनुमति होती है. वर्ल्ड कप का मौजूदा सीजन इंग्लैंड में खेला जा रहा है और मेजबान होने के नाते उसे पूर्व निर्धारित नीले रंग की जर्सी पहनने की अनुमति होगी.
भारत का अबतक विश्वकप में प्रदर्शन
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने अबतक विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें तीन में उसने जीत दर्ज की है जबकि न्यू जीलैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. भारतीय टीम का अगला मैच अफगानिस्तान के साथ है और फिर वह इंग्लैंड से भिड़ेगा. टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी.
यह भी देखें