लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए रविवार के सुपर मुकाबले में विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दस्ताने से सुरक्षाबलों का बलिदान बैज हटा लिया. इससे पहले धोनी ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में दक्षिक अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज को अपने ग्लव्स पर लगाया था. इसे लेकर आईसीसी ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद भारतीय प्रशंसक आईसीसी के इस रवैये से नाराज थे. बीसीसीआई ने आईसीसी को अपने निर्णय पर पुनर्विचार भी करने को कहा, लेकिन आईसीसी अपने फैसले पर अडिग रहा. इसी के बाद कल के मैच में धोनी ने नियम का पालन करते हुए दस्ताने से सुरक्षाबलों के बलिदान का चिन्ह हटा लिया.
बिना किसी लोगो वाले ग्लव्स से धोनी ने किया कीपिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल के मैच में धोनी ने हरे रंग का ग्लव्स पहना था. इस ग्लव्स पर न तो एसजी का लोगो था और न ही सेना का कोई चिन्ह. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह वही ग्लव्स है या धोनी ने नया ग्लव्स इस्तेमाल किया है.
क्या कहा था आईसीसी
आईसीसी ने कहा कि ''धोनी को 'बलिदान बैज वाले' ग्लव्स पहनने की इजाजत नहीं है. हमारा नियम लोगो लगाने की इजाजत नहीं देता.'' ICC ईवेंट के नियम किसी भी व्यक्तिगत संदेश या लोगो को कपड़ों या उपकरणों पर लगाने अनुमति नहीं देते हैं. इसके साथ ही लोगो विकेटकीपर दस्ताने से जुड़े नियमों को खिलाफ है.
36 रनों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को 36 रनों से हरा दिया है. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया. इस बीच भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अपनी मजबूत साझेदारी के दम पर भारत को बिना किसी नुकसान के 100 रनों के ऊपर पहुंचाया. रोहित ने जहां अर्धशतक लगाया तो वहीं धवन ने इंग्लैंड में अपना चौथा और अपने करियर का 17वां शतक पूरा किया. 117 रन बनाने वाले शिखर धवन ‘मैन ऑफ द मैच’ बने.
IND vs AUS: मैच के साथ कोहली ने दिल भी जीता, स्मिथ से माफी के साथ हूटिंग कर रहे दर्शकों को रोका