World Cup 2019 Pakistan Vs Bangladesh: एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी समीकरण फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं टीम के कप्तान सरफराज को अभी भी चमत्कार होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि आखिरी मैच में पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बनाएगी.
सरफराज ने कहा, ''सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा. अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है.'' उन्होंने आगे कहा, '' हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे और बांग्लादेश को 50 रनों के अंदर आउट करने की कोशिश करेंगे. यह साफ है कि पाकिस्तान को बांग्लादेश पर 316 रनों की जीत चाहिए. इसके बाद ही वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकता है. हम मैच जीतने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम इस वक्त 11 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान 9 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है. अगर आज पाकिस्तान जीत जाता है तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे, लेकिन उसका रन रेट न्यूजीलैंड से काफी कम है. जहां न्यूजीलैंड का रन रेट + 0.175 है तो वहीं पाकिस्तान का रन रेट -0.792 है. अगर आज पाकिस्तान की टीम 300 से अधीक रनों से जीतती है तो ही उसका रन रेट न्यूजीलैंड से अच्छा हो पाएगा और वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी.
अभी तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 481 रनों का है जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इस स्कोर से ज्यादा अब तक वनडे इतिहास में किसी टीम ने स्कोर नहीं किया. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वनडे में उसने सबसे ज्यादा किसी भी मैच में 399 रन बनाए हैं. यह स्कोर उसने जिमबाबे के खिलाफ बनाया था.
यह भी देखें